गोरखपुर, नवम्बर 3 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता त्योहार के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड के पीईडी गोरखपुर पहुंचे और जंक्शन का जायजा लिया। जनरल कोच में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए जीएम के निर्देश पर गोरखधाम एक्सप्रेस के पांच घंटे बाद अनारक्षित गोरखधाम क्लोन चलाई गई। इससे जनरल यात्रियों की बड़ी राहत मिली और काफी संख्या में यात्री दिल्ली, हिसार और बठिंडा के लिए रवाना हो गए। छठ पर्व बीत जाने के बाद अब बिहार से आने वाली सभी ट्रेने पैक हो जा रही हैं। ऐसे में जनरल यात्रियों के सामने सिर्फ गोरखधाम एक्सप्रेस और कुछ स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है। चूंकि गोरखधाम राइट टाइम चल रही है, लिहाजा यात्री इसी ट्रेन में सवार होना चाहते हैं। इसी मारामारी को देखते हुए रविवार को रात 9.20 बजे 02555 गोरखधाम क्लोन चलाई गई। ट्रेनों में बैठने के लिए मारामारी त्य...