मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में 22 मई से 5 जून तक विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर व परिसरों में स्वच्छता एवं हरियाली के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे कॉलोनियों में झाड़ियों की सफाई, वृक्षारोपण तथा हरियाली और उद्यानों के रखरखाव का कार्य किया गया। साथ ही रेलवे परिसरों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया। कर्मचारियों एवं स्थानीय निवासियों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...