मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विश्वस्तरीय मुजफ्फरपुर जंक्शन निर्माण कार्य में एक बार फिर तेजी आई है। मंगलवार को स्काई वॉक के एक गर्डर की लॉन्चिंग हुई। मंगलवार को 250 टन क्षमता वाले क्रेन से गर्डर लॉन्चिंग की गयी। मालूम हो कि, स्काई वॉक, कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग और जंक्शन पर बनाने वाले कॉनकोर्स को जोड़ेगा। फिलहाल तीन स्पैन पर गर्डर लॉन्चिंग का लक्ष्य आरएलडीए ने रखा है। पहले दिन एक गर्डर की लांचिंग की गयी। बता दें कि इस दौरान रेल के इंजीनियरिंग और आरएलडीए के अधिकारी-पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर भी एहतियात बरते गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...