प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर ड्यूटी में तैनात जीआरपी सिपाही का वायरलेस सेट चोरी हो गया। इस लापरवाही पर एसपी जीआरपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। जीआरपी थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया। उसके पास से वायरलेस सेट बरामद हो गया। आरोपी को जेल भेज दिया। चंदौली निवासी सिपाही विपिन कुमार भारतीय 24 मई को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक ड्यूटी पर था। दोपहर करीब 1:30 बजे वह मजार के पास बने चबूतरे पर बैठा था और वहीं उसे नींद आ गई। इसी दौरान कोई उसका वायरलेस सेट चोरी कर ले गया। जब वह जागा तो वायरलेस सेट गायब था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति को वायरलेस सेट ले जाते हुए देखा गया। इसके आधार पर प्रयागराज जीआरपी थाने में मुक...