मऊ, मई 20 -- मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के तत्वावधान में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सैनिकों के सम्मान में मऊ जंक्शन पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस दौरान भारत माता के जयकारे के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। तिरंगा यात्रा के दौरान रेल यात्रियों समेत आमजन को भारतीय जवानों के शौर्य और वीरता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। तिरंगा यात्रा स्काउट कार्यालय से प्रारम्भ होकर प्लेटफार्म संख्या दो से प्लेटफार्म संख्या एक जंक्शन के मुख्य द्वार होते हुए स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तक गया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सचिन पटेल, मुख्य टिकट निरीक्षक रामप्रभाव यादव, डीसीआई अखिलेश सिंह, सीएचआई वीएन गुप्ता, एसआई रामनयन यादव, आरपी सिंह, संजीत कुमार, किस्मत आलम, स्काउट मास्टर पुष्कर कुमार, गुल...