मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता सहरसा व लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (नंबर 05595) का गुरुवार को उद्घाटन के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर सादे कार्यक्रम में हरी इंडी दिखाई जाएगी। इसको लेकर प्लेटफॉर्म संख्या चार व पांच पर पंडाल लगाए गए हैं। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार को सुबह 11.40 बजे सहरसा से ट्रेन खुलने के बाद विभिन्न स्टेशनों से होते हुए शाम सवा चार बजे जंक्शन पर पहुंचेगी। इसको देखते हुए जंक्शन प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा तंत्र से जुड़े अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म पर हो रहे विशेष इंतजाम का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...