प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज जंक्शन पर बुधवार रात रेलकर्मी अमित पटेल का हत्यारोपी गुजरात का रोहित ही निकला। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे रोहित के पिता और भाइयों ने शव की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन गुजरात चले गए। गुजरात के बनासकांठा जिले के जोहड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय रोहित मकवाना चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके पिता रताजी सुंदाजी मकवाना शनिवार तड़के अपने दो बेटों के साथ प्रयागराज पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पर उन्होंने बेटे के शव की शिनाख्त की। बताया कि रोहित की तीन महीने से मानिसक हालत ठीक नहीं थी। वह बार-बार घर से कहीं चला जाता था। छह जुलाई को वह घर से निकला था। इसके बाद सात जुलाई को रोहित ने अपने भाई शैलेष को कॉल करके बताया कि ससुराल(राजस्थान) में है। वहां से कब और कैसे प्रयागराज आ गया, यह पता नहीं चला। 1...