मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन स्थित क्रू लॉबी पर सोमवार की सुबह रनिंग कर्मचारियों के 25% किमी अलाउंस की बढ़ोतरी सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मुजफ्फरपुर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में रेल प्रशासन एवं रेलवे बोर्ड की मनमानी के विरोध में राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय विरोध दिवस मनाया गया। सुबह 11 बजे से रनिंग स्टाफ ने धरना दिया। प्रदर्शन के समाप्ति के बाद स्टेशन एरिया मैनेजर को अपनी मांगों को लेकर डीआरएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन में ईसीआरकेयू की समस्त शाखाओं, सभी लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं अन्य रनिंग संवर्ग के कर्मचारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...