प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेज गर्मी में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से प्रयागराज जंक्शन पर नि:शुल्क जलसेवा अभियान की शुरुआत की गई। सोमवार को प्लेटफार्म नंबर एक पर इस सेवा का शुभारंभ संस्था की उपाध्यक्ष आयुषी भटनागर ने किया। इस सेवा के तहत 30 जून 2025 तक रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स और गाइड्स की टीम स्टेशन पर और ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराएगी। विशेष ध्यान सामान्य श्रेणी के यात्रियों पर दिया जा रहा है, जो गर्मी में सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। सोमवार को करीब 35 सदस्यों ने विभिन्न ट्रेनों में जाकर यात्रियों को पानी पिलाया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, राज्य संगठन आयुक्त गाइड मंजू जोशी, नूरी सिद्दीकी और मनोज कुमार यादव सहित ...