बरेली, नवम्बर 13 -- दिल्ली में बम ब्लॉस्ट के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को टीमें चौकस कर दी गई हैं। जंक्शन पर आने जाने के जो अवैध रास्ते थे, उनको बंद कराया गया है। मुख्य गेट से ही आवामन होगा। ट्रेनों के आने पर चेकिंग टीमें टिकट विंडो रेल पुल, पूर्वी स्वचालित सीढ़ी पुल आदि रास्तों के आसपास रहेंगी। जिससे एक-एक यात्री की चेकिंग हो सके। सीएमआई मोहम्मद इमरान चिश्ती और जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील ने कई रास्ते बंद कराये। मुख्य गेट पर आरपीएफ के साथ-साथ टिकट चेकिंग दल की डयूटी भी सुनिश्चित कराई गई है। जीआरपी थाना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जीआरपी थाने से होकर एक रास्ता है, जो 24 घंटा खुला रहता था। बड़ी संख्या में यात्रियों का भी आवागमन होता था। इसलिए यह गेट भी इंस्पेक्टर न बंद करा दिया। थाने में आने वाले सुरक्षा कर्मियों से जंक्शन के ...