पटना, जून 20 -- पटना जंक्शन पर आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए रेल पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर यात्रियों के सामान चोरी करने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से चोरी के चार मोबाइल, सोने का लॉकेट और एक ब्लेड का टुकड़ा बरामद हुआ है। इनके खिलाफ रेल थाने में केस दर्ज किया गया है। पटना जंक्शन पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के सामान की चोरी, मोबाइल और चेन छिनतई की घटनाएं लगातार घट रही हैं। इस पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की टीम पटना जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब रेल पुलिस ने टिकट घर के पीछे स्थित आरएमएस के पास छापेमारी कर चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें चौक थाना...