पटना, फरवरी 25 -- पटना जंक्शन पर मोबाइल और सामान चोरी करने वाले पांच बदमाशों को यात्रियों के सहयोग से रेल पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। यात्रियों ने चोरी कर भाग रहे तीन बदमाशों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपितों के पास से रेल पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल बरामद किये हैं। पूर्णिया जिले के विजय अमानत गांव निवासी मनीष कुमार सोमवार की शाम चार बजे कोसी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए पटना जंक्शन गए थे। उसी दौरान उचक्कों ने उसकी जेब से मोबाइल गायब दिए। शक होने पर जब पीड़ित ने अपनी जेब को चेक किया तो मोबाइल गायब था। इसके बाद उसने शोर मचाया तो भाग रहे तीन युवकों को यात्रियों ने पकड़ लिया। तीनों की पिटाई करने के बाद रेल पुलिस को सौंप दिया। उनकी पहचान शेखपुरा जिले के माफो गांव निवासी कौशलेंद्र मिश्र, पीरबहोर थाना इलाके के चिक टोली निवा...