मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर। भोले बम का नाम लेकर हंसते हुए पग की बाधाएं तो पार कर लेते हैं, लेकिन व्यवस्था में कमी कांवरियों को कचोटती है। जंक्शन पर बैठने का इंतजाम न शौचालय की व्यवस्था। ऊपर से ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण सुल्तानगंज और पहलेजा जाने वाले कांवरिये बेदम हो रहे हैं। इनका कहना है कि सामान्य दिनों की तुलना में अभी जंक्शन पर तीन गुना अधिक भीड़ बढ़ गई है, लेकिन ट्रेनों की संख्या सीमित है, जिस कारण असुविधाओं के बीच घंटों का इंतजार असहनीय हो जा रहा है। कांवरियों ने रेलवे प्रशासन से सुविधाओं में इजाफा करने की मांग की है, ताकि वे आराम से कांवर यात्रा पूरी कर सकें। सावन में हर साल बड़ी संख्या में मुजफ्फरपुर से श्रद्धालु रेलमार्ग के जरिये कांवर यात्रा शुरू करते हैं। सस्ता और सुगम होने के कारण ट्रेनों से ही परिवहन करते हैं, लेकिन ...