मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर रविवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी जब एक युवक और एक युवती आपस में भीड़ गए। युवती के पक्ष में भीड़ आई गई और युवक को बुरी तरह पीट दिया। हालांकि मौका पाकर युवक फरार हो गया। जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। इस बीच युवक-युवती के विवाद में जयनगर से अमृतसर जा रही स्पेशल ट्रेन 24 मिनट तक रुकी रही। पुलिस पहुंची तब ट्रेन को रवाना किया गया। जंक्शन पर रविवार दोपहर से सिपाही भर्ती वाले अभ्यर्थियों की भीड़ थी। 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल शाम 04:44 बजे जैसे ही प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंची कि एक युवती अचानक दुर्व्यवहार का शोर मचाकर एक युवक से उलझ गई। इसके बाद भीड़ ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। वहां अफरातफरी मच गयी। कुछ देर युवक को भीड़ ने पकड़ कर रखा। इस बीच युवक भाग निकला। यह भी पढ़...