दरभंगा, फरवरी 19 -- दरभंगा। महाकुम्भ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ दरभंगा जंक्शन पर लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए यहां जीआरपी व आरपीएफ के अलावा मंगलवार से स्थानीय पुलिस की मदद भी ली जाने लगी है। इसके अलावा फुट ओवरब्रिज और प्रवेश व निकास द्वार पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। बैरिकेडिंग भी की गयी है। स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पंडाल से प्लेटफॉर्म तक यात्रियों की आवाजाही पुलिस की निगरानी में हो रही है। वहीं, स्टेशन पर गहन टिकट जांच भी की जा रही है ताकि केवल वैध टिकटधारी यात्री ही मुख्य स्टेशन पर प्रवेश कर सकें। यह व्यवस्था की गई है कि विशेष ट्रेनों के प्रस्थान के 30 मिनट बाद अन्य नियमित ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा ताकि स्टेशन पर भीड़भाड़ को कम किया जा सके। जीआरपी इंस...