मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मधुबनी के अरेर जाने के लिए जंक्शन पहुंची एक युवती की तबीयत गुरुवार को अचानक स्टेशन के वेटिंग हॉल में बिगड़ गयी। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देश पर सिपाही श्वेता लोधी वेटिंग रूम पहुंची। वह युवती को बेहोश पायी। तत्काल सूचना रेल डॉक्टर, स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ इंस्पेक्टर को दी और सीपीआर देना शुरू किया, जिससे उसकी जान बच सकी। करीब 10 मिनट सीपीआर देने के बाद युवती होश में आयी। उसने अपना नाम तृप्ति कुमारी बताया। रेलवे के डा. शालीग्राम चौधरी ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद वह तृप्ति ने अपनी बहन से आरपीएफ के पदाधिकारी की बात करायी और खुद को ठीक बताते हुए वह ट्रेन से मधुबनी के लिए रवाना हो गयी। रेल डॉक्टर शालीग्राम चौधरी ने बताया कि उसका बीपी अचानक बढ़ गया था। ...