प्रयागराज, नवम्बर 5 -- दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार दो युवतियों के मोबाइल प्रयागराज जंक्शन पर बदमाशों ने छीन लिए। दोनों युवतियों ने घटना की शिकायत दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस ने मुकदमा प्रयागराज जीआरपी को ट्रांसफर किया है। एफआईआर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के हुगली निवासी अंकना चक्रवर्ती और उनकी मित्र पल्लवी रेड्डी ट्रेन संख्या 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल से दिल्ली जा रही थीं। जैसे ही ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पर रुकी, कुछ युवक उनके डिब्बे के पास आए और दोनों के मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...