मुजफ्फरपुर, अप्रैल 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर कोई बड़ी वारदात हो जाए तो रेल पुलिस के लिए डिजिटल सबूत जुटाना मुश्किल हो जाएगा। इसका कारण यहां लगे सीसीटीवी कैमरों का बैकअप कम होना है। यहां लगे कैमरों से जुड़े डीबीआर में अब ज्यादा देर का डाटा सुरक्षित नहीं रह पा रहा है। इसका खुलासा बीते शनिवार को जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से पकड़ी गई विदेशी शराब की खेप मामले की जांच के दौरान हुआ। जब रेल पुलिस ने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालना शुरू किया तो छह घंटे पूर्व का बैकअप नहीं मिला। इस दौरान कुछ कैमरे बंद भी मिले। इसपर रेल पुलिस ने आपत्ति जताते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार ने सोमवार को इस संबंध में स्टेशन के एरिया मैनेजर को पत्र भेजा है। कहा है कि जंक्शन पर लगे कैमरे छह घंटे से अ...