छपरा, जुलाई 10 -- छपरा हमारे संवाददाता।भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार के वेटिंग हॉल स्टेशनों पर उपलब्ध करती है । इनमें फर्स्ट क्लास या एक्जीक्यूटिव वेटिंग हॉल भी शामिल है। ये वेटिंग हॉल विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जिनके पास प्रथम श्रेणी या एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट हैं। इन वेटिंग हॉल में वातानुकूलित सुविधाएं, आरामदायक सीटें, साफ शौचालय और कभी-कभी अखबार या पत्रिकाएं भी उपलब्ध होती हैं लेकिन वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन पर फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल की सुविधा नहीं है। आपको बता दें कि छपरा जंक्शन से प्रतिदिन 120 जोड़ी ट्रेन देश के अन्य राज्यों के लिए गुजराती है और छपरा जंक्शन से प्रतिदिन 20 से 25000 यात्री यात्रा करते हैं। इनमें करीब 2000 यात्री एसी कोच से सफर करते हैं । इनमें फर्स्ट क्लास, एसी सेकंड क्लास औ...