मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन परिसर के बाहर लगे पार्सल स्कैनर की गुरुवार को आरपीएफ और जीआरपी ने जांच की। इस दौरान पार्सल स्कैनर बंद मिला। कर्मचारी ने बताया कि स्कैनर के रिबन को चूहे ने कतर दिया है। रिबन को ठीक करने के लिए टेक्निकल टीम के शिकायत की गयी है। आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार और जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि स्कैनर खराब होने की वजह से जांच प्रभावित हो रही है। इसे अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...