मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर बुधवार की देर शाम पवन एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच आपाधापी की स्थिति रही। बोगी के अंदर भारी भीड़ के कारण यात्रियों को खड़े होने में भी परेशानी हो रही थी, क्योंकि पहले से ही कई यात्री फर्श से लेकर पायदान तक पर बैठे हुए थे। दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद मुंबई, दिल्ली व अन्य जगहों पर काम करने वाले प्रवासी लौटने लगे हैं। इसके कारण भीड़ हो रही है। वहीं, मुजफ्फरपुर होकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण जयनगर से खुलकर दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होकर मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस में अक्सर भीड़ रहती है। ऐसे में प्रवासियों की अतिरिक्त भीड़ से समस्या बढ़ गई है। समस्तीपुर मंडल का सामान्य भीड़ होने का दावा : इधर, समस्तीपुर रेलमंडल ने सामान्य ...