प्रयागराज, अगस्त 2 -- स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर 15 दिवसीय राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में एनसीआर की ओर से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रयागराज जंक्शन पर स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का मचंन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी ने किया। रैली प्लेटफॉर्म संख्या छह से शुरू होकर एक तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी, पर्यवेक्षक और स्काउट एवं गाइड टीम शामिल रही। इसके बाद भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें यात्रियों और रेलवे कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने और गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सहायक कार्मिक अधिकारी आदेश ...