चंदौली, फरवरी 3 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। वसंत पंचमी पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले भीड़ को देखते हुए रविवार को पीडीडीयू जंक्शन पर डीआरएम राजेश गुप्ता ने रेलवे स्टेशन पर भ्रमण कर यात्री सुविधाओं का हाल जाना। उन्होंने प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया। साथ ही आरपीएफ, जीआरपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर यात्रियों के भीड़ नियंत्रण व्यवस्था के बारे में दिशा निर्देश दिए। डीआरएम राजेश गुप्ता और आरपीएफ के सीनियर कमांडडेंट अधिकारी जेतिन बी राज मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ अचानक जंक्शन पर पहुंचे। यहां उन्होंने यात्री ठहराव स्थल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि को देखा। इसके बाद यात्री हाल, फुटओवर ब्रिज होते हुए प्लेटफार्म दो पर पहुंचे। यहां उन्होंने सभा कक्ष में पहुंच कर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ...