लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ जंक्शन पर किराए पर टैक्सी चलावाने के लिए प्रति माह आठ हजार रुपये की वसूली की जा रही है। रुपये के बंदरबाट में रेलवे से जुड़े अन्य दो महकमों के लोग भी शामिल हैं। वसूली से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। वसूली को लेकर एक व्यक्ति से लखनऊ जंक्शन के बाहर की जा रही बातचीत का वीडियो रेल मंत्रालय, रेल मंत्री सहित डीआरएम, डीजीपी और आरपीएफ इंडिया के एक्स पर मो. अमान के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में की गई बातचीत में एक कार वाला एक व्यक्ति से पहले पूछता है कि हम लोगों को यहां गाड़ी लगवानी है, क्या सिस्टम है? किसी को कुछ लेना-देना पड़ता है? मंथली कितना देना होता है? जवाब मिलता है कि गाड़ी लगवाने के लिए इस्लाम से मिलना पड़ेगा। यहां पर सभी टैक्सियां वही लगवाता है। जीआ...