मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी दिखा। बुधवार को आरक्षण काउंटर से जम्मू के लिए किसी ने टिकट बुक नहीं कराया। सामान्य दिनों में छह-सात टिकटों की बुकिंग होती है। साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस (15653) गुरुवार को मुजफ्फरपुर होकर जम्मूतवी तक जाती है। जंक्शन पर सुबह 6.50 बजे पहुंचने का निर्धारित समय है। पांच मिनट के ठहराव के बाद 6.55 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन बुधवार को गुवाहाटी से खुलती है और बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते कटरा होकर जम्मू तवी तक का 2432 किमी का फासला 48 घंटे में तय करती है। मुजफ्फरपुर से जम्मू तवी की दूरी 1557 किलोमीटर है। आरक्षण काउंटर पर पूछने पर पता चला कि इस ट्रेन में सभी श्रेणी की टिकटें पहले ही बुक हो चुकी है। इसके अलावा जम्मूतवी से हर शुक्...