पटना, जून 19 -- पटना जंक्शन पर 'ऑपरेशन क्लीन के तहत रेल पुलिस ने बुधवार रात यात्रियों का मोबाइल उड़ाने वाले गिरोह के 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों से चोरी के 12 मोबाइल मिले हैं। गिरफ्तार बदमाशों में मनेर निवासी श्रवण कुमार, कदमकुआं निवासी रोहित कुमार, राजा कुमार, अगमकुआं निवासी बिट्टू कुमार, कोतवाली निवासी किशन कुमार, विक्रम कुमार, बाइपास थाना निवासी सोनू कुमार, नालंदा निवासी नीरज कुमार, भोजपुर निवासी अमन कुरेशी, बेगूसराय निवासी चुनचुन कुमार और जहानाबाद निवासी मनीष कुमार शामिल है। आरोपितों ने बताया कि सभी मोबाइल रेल यात्रियों से चोरी किया हुआ था। इनके खिलाफ पटना जंक्शन रेल थाने, कोतवाली और कदमकुआं थाने में पहले से तीन केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...