मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर शुक्रवार को चोरी के मोबाइल और नकदी के साथ बर्द्धमान की रहने वाली एक महिला को दबोचा गया। आरपीएफ उसे चलती ट्रेन से कूदकर भागते देखकर शक के आधार पर पकड़ा और उससे पूछताछ की तो मामला सामने आया। मुजफ्फरपुर रेल पुलिस उसे पहले भी जेल भेज चुकी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के निर्देशन पर ट्रेन पासिंग में तैनात आरपीएफ दारोगा सुष्मिता कुमारी और जवान श्वेता लोधी ने भाग रही महिला को प्लेटफार्म एक पर दबोचा। उसके पास एक नवजात भी था। उससे जब चलती ट्रेन से कूदकर भागने पर सवाल किया तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। उसके बाद दारोगा व जवान ने उसकी तलाशी ली। तब उसके पास से तीन स्मार्ट फोन और 2300 रुपये नकदी बरामद की गई। सख्ती से पूछताछ में महिला ने बताया कि ये मोबाइल टाटा-थावे एक्सप्रेस के यात्रियों के हैं। इस सं...