मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। मुजफ्फरपुर जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत प्लेटफार्म बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है। मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे व समस्तीपुर मंडल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुराना बटलर से लेकर माड़ीपुर यार्ड और इमली चौक तक की मापी की गई। साथ ही नजरी नक्शा भी तैयार किया गया। अब मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के एरिया मैनेजर रविशंकर महतो इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जल्द समस्तीपुर मंडल व पूमरे को सौपेंगे। प्लेटफार्म पांच के बाद चार नए प्लेटफार्म का निर्माण होना है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पुनर्विकास योजना को लेकर तैयार मास्टर प्लान में भी इसे जगह दी गई, लेकिन वर्तमान में मुजफ्फरपुर जंक्शन यार्ड और वाशिंग पिट इसमें बाधक बन रहे हैं। पिछले निरीक्षण के दौरान डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने पुराना बटलर की जमीन पर वाशिं...