मऊ, सितम्बर 16 -- मऊ। मऊ जंक्शन पर सोमवार को चाइल्ड हेल्पलाइन काउंटर का शुभारंभ फीता काटकर स्टेशन अधीक्षक सचिन पटेल और बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने किया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि अब स्टेशन पर किसी भी असहाय, गुमशुदा अथवा संकट पीड़ित बच्चे को मदद तत्काल मिलने में सुविधा होगी। चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बच्चों को संरक्षण, परामर्श और आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाती हैं। रेलयात्रियों और आमजन से अपील की गई कि यदि किसी बच्चे को परेशानी में देखें तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। चाइल्ड हेल्पलाइन काउंटर के शुभारंभ के बाद रेलवे अधिकारियों और बाल कल्याण समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चाइल्ड हेल्पलाइन काउंटर के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति भी बनाए। मौके पर मुख्य रूप से आरप...