मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर गुरुवार को चाइल्ड हेल्प ग्रुप की बैठक स्टेशन अधीक्षक सह चाइल्ड हेल्प ग्रुप के संयोजक अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बच्चों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत समस्याओं एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग के रोकथाम के लिए गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इसमें जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दिलीप कुमार कामत, बाल संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार विशिष्ट अतिथि थे। संचालन स्टेशन अधीक्षक (योजना) प्रियदर्शी राजीव ने किया। मौके पर आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार, जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार, अमित कुमार चौहान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...