मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विश्वस्तरीय जंक्शन के निर्माण कार्य में खतरनाक लापरवाही बरती जा रही है। यह लापरवाही भी टिकट काउंटर परिसर के पास की जा रही, जहां दिन-रात यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। जंक्शन के गेट नंबर चार से इंट्री करते करीब 10 फीट ऊंचे पिलर पर काम हो रहा है। उसके नीचे या बगल से होकर यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। आसपास सरिया के बड़े-बड़े टुकड़ों के बंधन का ढांचा व अन्य निर्माण सामग्री जहां-तहां फैली हुई हैं। इस रास्ते से यात्री टिकट काउंटर भवन होकर प्लेटफॉर्म पर भी जाते हैं। ऐसे में पिलर के ऊपर से कंक्रीट-लोहे आदि का कोई टुकड़ा गिरने पर अनहोनी हो सकती है। ट्रेन में सवार होने या प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले बड़ी संख्या में यात्री अगल-अलग कारणों से कार्यस्थल के पास ही रुकते हैं। इसके अलावा ट्रेनों से...