दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। नई दिल्ली से रविवार की अलसुबह तीन बजे दरभंगा पहुंची 04652 क्लोन एक्सप्रेस से कटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुपौल जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के मेहा सिमार वार्ड नंबर 11 निवासी विमल प्रसाद यादव के 33 वर्षीय पुत्र वरुण कुमार के रूप में की गयी। वह इस ट्रेन से अपने पिता के साथ ही दरभंगा पहुंचा था। जीआरपी थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि क्लोन एक्सप्रेस तीन बजे दरभंगा जंक्शन पर पहुंची। कोच से बाहर निकलने की आपाधापी में वरुण कुमार फिसलकर ट्रेन के नीचे पटरी पर जा गिरा। तब तक ट्रेन खुल गई। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। जीआरपी के जवानों ने उसे इलाज के लिए तुरंत डीएमसीएच पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। जीआरपी को आवेदन देने के बाद पिता शव को अपने साथ गांव ले गए। इस घटना से जंक्श...