मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सोनपुर रेल मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 22 मई से जारी कार्यक्रम 5 जून तक चलेगा। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न इकाइयों में कार्यक्रम कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित विभिन्न इकाइयों जैसे कार्यालयों, स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच संवाद के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने, जैविक अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने तथा उचित अपशिष्ट पृथक्करण की महत्ता को समझाया गया। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों एवं स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों को भी इस अवसर पर प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान तथा जैविक और अजैविक ...