प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा अब एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी। रेलवे स्टेशन के अंदर अराजकतत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए यहां भी बोर्डिंग पास जारी करने की योजना बन रही है। उसके बिना जंक्शन में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी प्रवेश द्वारों पर अत्याधुनिक लगेज स्कैनर लगाए जाएंगे और यात्रियों का सामान चेक करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिलेगी। जंक्शन पर हाल में हुई घटनाओं को देखते हुए पुख्ता इंतजाम की योजना बन रही है। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि सुरक्षा इंतजामों को अपडेट किया जा रहा है। एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू होने से अराजकतत्वों, रोहिंग्या समेत अन्य बाहरी लोगों का प्रवेश रोका जा सकेगा। सभी प्रवेश द्वारों पर स्कैनिंग और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी, ताकि ...