प्रयागराज, अप्रैल 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत अब एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक को दो-तीन एवं चार-पांच से जोड़ने वाला फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) संख्या तीन जल्द ही इतिहास बन जाएगा। रेलवे इस पुल को ध्वस्त कर उसकी जगह पर आधुनिक कॉन्कोर्स का निर्माण करेगा। मौनी अमावस्या के दिन इसी पुल पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। उस घटना के बाद से पुल की उपयोगिता को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एफओबी को हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। ध्वस्तीकरण के दौरान ट्रेन संचालन आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन रेलवे की ओर से ऐसे समय ब्लॉक लिया जाएगा जब ट्रेनों की आवाजाही कम होती है। गौरतलब है कि प्रयागराज...