पूर्णिया, जुलाई 8 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। रेलवे जंक्शन पर ऊपरी पुल होने के बावजूद रेल यात्री जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म चेंज कर रहे हैं। जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बढ़ गया है। प्लेटफार्म पर मालगाड़ी या सवारी गाड़ी खड़ी रहने के कारण किसी दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेन आगमन की सूचना के बाद अधिकांश यात्री प्लेटफार्म पर मौजूद ऊपरी पुल इस्तेमाल करने की बजाय ट्रेन के नीचे से पटरी पार करते हैं। बनमनखी रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट एवं जीआरपी थाना रहने के बावजूद सुरक्षा कर्मियों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जाता है। बनमनखी रेलवे जंक्शन पर इस प्रकार का हरकत अक्सर नजर आता है। यहां यात्री बेरोकटोक एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से पटरी को पार करते हैं। इसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है...