मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जंक्शन परिसर से धार्मिक स्थल शिफ्ट किए जाने के 50 दिन पूरा होने पर मंगलवार को काला दिवस मनाते हुए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांधकर आक्रोश मार्च निकाला। साहू पोखर मंदिर से निकला मार्च केदारनाथ रोड, कल्याणी चौक, मोतीझील, स्टेशन रोड, इमलीचट्टी, कंपनीबाग होकर सरैयागंज टावर पर समाप्त हुआ। इस दौरान जंक्शन के महावीर द्वार पर प्रदर्शनकारियों व रेल अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। समन्वय समिति के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने धार्मिक स्थल से जुड़ी जमीन के पेपर का हवाला देकर अधिकारियों से जवाब मांगा तो उन्हें आला अफसरों से बात करने को कहा गया। इस पर भड़के प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने लगे। फिर थोड़ी देर बाद आगे बढ़ गए। मार्च के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती रही। हर जगह...