पटना, मई 14 -- 'ऑपरेशन क्लीन के तहत आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने मंगलवार की रात पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अंतर जिला मोबाइल चोर गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार किये गए। आरोपितों के पास से मोबाइल के अलावा सोने और चांदी के जेवर भी बरामद किया गया है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बुधवार को बताया कि रेलवे में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार 'ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात पटना जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, रेलवे परिसर, बुकिंग हाल, वेटिंग हाल में सघन जांच की, जिसमें शक के आधार पर दस व्यक्ति पकड़े गए। जिसमें मालसलामी थाना इलाके के नवाबगंज बुलनटोली निवासी साहिल खान, मुंगेर जिले के नयारामनगर भावीचक निवासी धर्मेंद्र पासवान, खगड़िया जिले के कमलपुर निवासी सोनू कुमार, बेगूसराय जिले क...