मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर जंक्शन परिसर स्टैंड की रसीद नहीं दिखाने पर दो सिपाही के साथ दुर्व्यवहार के बाद हाथपाई करते हुए मोबाइल छीन लिया गया। घटना शुक्रवार रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे की है। पीड़ित जवानों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दो आरोपित को पकड़ा, जिसके निशानदेही पर मोबाइल बरामद हुआ। हालांकि इसका मुख्य आरोपित पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही वहां से भाग निकला, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई। पकड़े गए दोनों आरोपित को फिलहाल नगर थाने पर रख कर देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी। पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान करजा के सुमित कुमार और नवादा के निरंजन कुमार के रूप में हुई है। वहीं दोनों ने भागने वाले साथी का नाम गुड्डू कुमार बताया है। वह सदर थाना के बीबीगंज का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक ...