मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसआईजी (स्टेशन इंप्रूमवेंट ग्रुप) ने गुरुवार को जंक्शन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कई जगह गंदगी मिली। प्रतीक्षालय में भी साफ-सफाई की कमी थी। शौचालय भी गंदगी पाई गई। बाहरी परिसर में विशेषकर टिकट घर के सामने गंदगी के कारण बुरा हाल है। इसके अलावा अवैध वेंडर भी प्लेटफॉर्म या स्टेशन परिसर में अन्य जगहों पर सक्रिय दिखे। इसको लेकर एसआईजी के स्तर से सोनपुर मंडल को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस बीच एसआईजी के निरीक्षण के बाद जंक्शन परिसर में सफाई के काम तेजी आई। प्लेटफॉर्म से लेकर प्रतीक्षालय व शौचालय तक की साफ-सफाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...