मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन परिसर स्थित विवादित स्थल पर पूजा की तैयारी की सूचना पर रेल प्रशासन के साथ आरपीएफ व जीआरपी अलर्ट है। इसके अलावा जिला प्रशासन भी चौकस है। आरपीएफ और रेल थाने की पुलिस ने अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है। विवादित स्थल पर जाने पर रोक लगा दी गई है। जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे से भी इसकी निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम में इसके लिए एक जवान को तैनात किया गया है। किसी भी अपात स्थिति में कंट्रोल रूम में तैनात जवान रेल प्रशासन को सूचित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...