प्रयागराज, नवम्बर 23 -- प्रयागराज जंक्शन के बाहर 20 नवंबर की रात एसजीएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक सर्राफा व्यापारी को जेवरात से भरे बैग के साथ पकड़ा। बाद में व्यापारी ने 1.12 लाख रुपये का कर जमा किया, जिसके बाद जब्त माल उसे वापस सौंप दिया गया एसजीएसटी के ग्रेड वन अफसर राजेश पांडेय और ग्रेड टू दीनानाथ के निर्देशन में संयुक्त आयुक्त शक्ति सिंह और सहायक आयुक्त दुर्गेश कुमार की टीम जंक्शन के बाहर रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम को पैदल जाता एक सर्राफ दिखा। रोककर जांच की गई तो उसके बैग में सोने-चांदी के गहने मिले, जिनकी कुल कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी गई। मिर्जापुर निवासी व्यापारी शहर के चौक और आसपास के छोटे सर्राफा बाजारों में माल की सप्लाई करता था। जब टीम ने गहनों से संबंधित बिल और प्रपत्र मांगे तो वह कोई दस्तावेज प्रस...