समस्तीपुर, फरवरी 4 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन व चार पर रेल यात्रियों के लिए रैम्प की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस सुविधा के उपलब्ध होने के साथ ही जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर बुजुर्गों व दिव्यांगों को पहुंचने में हो रही परेशानी दूर हो गई है। यह जानकारी समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दी है। डीआरएम ने बताया कि नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर लक्ष्य के अनुरूप रैंप का निर्माण कर उसकी सुविधा यात्रियों के लिए बहाल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या 3 व 4 के साथ साथ जंक्शन के उत्तर तरफ प्रवेश मार्ग पर रैंप का निर्माण पूरा किया गया है। इसका निर्माण पिछले एक वर्ष से ...