मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन से सीतामढ़ी और बेतिया की ओर जाने वाले यात्रियों को अब बारिश में भींगना नहीं पड़ेगा। वहीं, धूप से भी छुटकारा मिल जाएगा। रेलवे ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म सात व आठ पर शनिवार से शेड का निर्माण शुरू कराया। निर्माण प्लेटफॉर्म के पश्चिमी हिस्से से प्रारंभ किया गया है। एक सप्ताह में कार्य पूरा होने की संभावना है। शनिवार को दो स्पैन के बीच का काम किया गया। मालूम हो कि, नवंबर में सीटीबी को जोड़ने वाली आरओबी के आधार के निर्माण के साथ प्लेटफॉर्म सात-आठ का जीर्णोधार किया गया था। नंवबर 2024 में ही पुराने शेड को हटा दिया गया था। फरवरी 2025 से प्लेटफॉर्म सात-आठ से परिचालन शुरू किया। लेकिन, शेड नहीं लगाया गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। आपके हिन्दुस्तान अखबार ने इस कारण यात्रियों को होने व...