मथुरा, नवम्बर 30 -- जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर यात्री खाने पीने की वस्तुओं के लिए भटकते रहते हैं। यहां संचालित आधा दर्जन से अधिक स्टाल और ट्रालियों का समय पूरा हो जाने के बाद बंद कर दिया यगा है। नई स्टालों के लिए ई-टैण्डरिंग की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है। जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर खान-पान की दस स्टाल और ट्रालियां संचालित होती थीं। इन पर चाय पानी, बिस्किट, चिप्स आदि की बिक्री होती थी। रेलवे द्वारा निर्धारित समय के लिए स्टाल व ट्रालियों को ठेके पर दिया गया था। समय सीमा पूरी हो जाने के बाद तीन स्टाल, दो ट्राली व एक काउंटर टेबल को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते दो व तीन प्लेटफार्म पर यात्रियों को खाने पीने की वस्तुओं के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि नई ठेका प्र...