मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर रविवार की दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग तीन नंबर प्लेटफॉर्म से गिरकर रेलवे लाइन पर चला गया। उस वक्त एक एक्सप्रेस ट्रेन के आने की घोषणा हुई। बुजुर्ग ने रेलवे लाइन से प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की पर चढ़ नहीं सका। इस बीच प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की नजर बुजुर्ग पर पड़ी तो दौड़े और रेल लाइन से उठकर प्लेटफॉर्म पर रख दिया। बताया जाता है कि बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार था। छात्रों के इस नेक कार्य के लिए लोगों ने उनकी तारीफ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...