मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन के प्लेटफार्म एक और दो पर शुक्रवार की सुबह दो लोगों को कुत्ते ने काट लिया। दोनों ने मॉडल अस्पताल में इलाज कराया है। फरदो गोला के शशिरंजन अपनी बहन को ट्रेन में बिठाकर लौटने के क्रम में एफओबी पर चढ़ ही रहे थे कि पीछे से एक कुत्ते ने काट लिया। वहीं, दूसरी घटना पीएंडटी निवासी रजनीश कुमार के साथ घटी। वे दोपहर में अपने रिश्तेदार को ट्रेन में चढ़ाने आए थे। सहयोग काउंटर के पास ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी तीन-चार कुत्ते दौड़ते हुए आए और उनमें से एक ने रजनीश के पैर में दांत गड़ा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...