बगहा, अगस्त 17 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन व चार पर यात्री सुविधाओं की कमी से रेल यात्रियों को परेशानी हो रही नाराजगी है। यात्रियों का कहना है कि नरकटियागंज जंक्शन से डाउन दिशा की ओर जाने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन इसी प्लेटफॉर्म से होता है। किंतु सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है। रेल यात्री पुण्यदेव प्रसाद, रामेश्वर महतो,मुन्ना कुमार,सविता देवी,मुन्ना मियां आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर यात्री शेड काफी छोटा है। ट्रेनों के आने के समय यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर यात्री इधर उधर छिपकर धूप से बचाव कर रहे हैं। इतने महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म पर शौचालय की कोई सुविधा नहीं है। इससे महिला रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही पर्याप्त नलों का भी अभाव है। रेल यात्रियों...