दरभंगा, दिसम्बर 5 -- दरभंगा। पूर्व मध्य रेलवे के कमाऊ दरभंगा जंक्शन पर टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस कर्मियों की गैरमौजूदगी में टिकट कटाने के लिए यात्री धक्कामुक्की करते हैं। असहाय, बुजुर्ग, महिलाएं आदि फर्श पर बैठकर भीड़ कम होने का इंतजार करते है। पेयजल व बैठने की सुविधा टिकट काउंटर परिसर से गायब है। साथ ही पार्सल गोदाम के वाहनों की आवाजाही से यात्रियों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है। गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे आरक्षित व अनारक्षित टिकट काउंटर का नजारा अस्तव्यस्त नजर आया। आरक्षित टिकट काउंटर की चार में से तीन सामान्य खिड़कियां बंद थीं। इकलौते दिव्यांग, वरीय नागरिक व महिला काउंटर पर 10-15 लोगों में पहले आरक्षित टिकट लेने के लिए आपाधापी दिखी। एक नंबर की बंद खिड़की के पीछे बिस्कुट खाते कर्मी ने बताया कि लंच ...