बरेली, अगस्त 12 -- बरेली, बरेली जंक्शन के जर्जर हो चुके ब्रिटिश शासन के रेल पुलों को मजबूत करने को मरम्मत कार्य तेज कर दिया गया है। पिछले दिनों हिंदुस्तान ने रेल पुलों में जुगाड़ की खबर को प्रकाशित किया था। पुलों से गिर रहे मलवा को रोकने के लिए कई जगह पर टीन बांध दी थी। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने पुलों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने आरपीएफ थाने के पास रेल पुल का निरीक्षण किया। यहां पर पुल के नीचे पिलर लगाकर मजबूती दी जाएगी। लोहे के पिलर लगाने को चार फाउंडेशन भी तैयार हो गए हैं। लेकिन बार-बार बारिश के चलते कार्य प्रभावित हो रहा है। हालांकि जंक्शन पर दो नये रेल पुल भी प्रस्तावित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...